Advertisements
कर्नाटक में यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department, IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मानसून दक्षिण राजस्थान , जम्मू-कश्मीर , हरियाणा और पंजाब के अधिकांश हिस्सों में सक्रिय हो गया है। यही नहीं पश्चिम बंगाल , झारखंड और पूर्वी ओडिशा के ऊपर चक्रवाती दबाव बना हुआ है। वहीं कर्नाटक में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
दबाव के कारण चक्रवाती परिस्थितियां
- मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि पंजाब और उसके आस पास कम दबाव के कारण चक्रवाती परिस्थितियां बन रही हैं जिससे इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
- कर्नाटक के कुछ हिस्सो में बुधवार को अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी है।
- इसे देखते हुए कोडगू में यलो अलर्ट जारी किया गया है। केरल और तटीय कर्नाटक के हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वी भारत में भी भारी बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
- उत्तराखंड और अंडमान निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) भी व्यापक बारिश हो सकती है।
Loading...