कुछ दिनों के इस्तेमाल के से ही सनटैनिंग की प्रॉब्लम से पा सकते हैं छुटकारा
सनटैनिंग मतलब स्किन का कलर डार्क हो जाना। इसकी वजह से लगातार धूप में रहना। अक्सर बीच या हिल स्टेशन से वापस आने के बाद लोगों को सनटैनिंग की शिकायत हो जाती है। जिससे बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल बेस्ट माना जाता है, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे भी हैं जिसके महज कुछ दिनों के इस्तेमाल के से ही सनटैनिंग की प्रॉब्लम से पा सकते हैं छुटकारा।
बेसन
सॉफ्ट, ग्लोइंग स्किन पाने के साथ चाहिए सनटैनिंग से छुटकारा, तो बेसन से बने फेसपैक का करें इस्तेमाल। इस फेसपैक को बनाने के लिए बेसन में नींबू का रस, चुटकीभर हल्दी और दही या दूध जो अवेलेबल है मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्का सूखने पर धो लें। स्क्रब करते हुए चेहरे को धोने से डेड स्किन भी निकल जाती है।
टमाटर के गूदे
टमाटर का गूदा कई सारे फायदों से भरपूर होता है। खूबसूरत और निखरी त्वचा के लिए ही नहीं सनटैन दूर करने के लिए भी आप इसे प्रयोग में ला सकते हैं। इसके लिए टमाटर और दही की एक समान मात्रा लेकर उसे मिक्स करें और इसे सनटैन वाली जगहों पर अप्लाई करें। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन लाइटिंग के लिए परफेक्ट होता है। इसके अलावा ऑयली और ऐक्ने की प्रॉब्लम को भी दूर करने में ये पैक है बेस्ट।
मुल्तानी मिट्टी
सनटैनिंग को दूर करने में मुल्तानी मिट्टी भी है बहुत ही असरदार। जिसका इस्तेमाल काफी समय पहले से किया जा रहा है। बस इसके लिए मुल्तानी मिट्टी, आलू का रस और गुलाब जल को मिक्स करें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद पानी से धो लें।
बादाम
सनटैन दूर करने के लिए आप बादाम का भी कर सकते हैं इस्तेमाल। इसके लिए बादाम को रातभर पानी में भिगो दें। सुबह इसके छिलके उतारकर अच्छे से पीस लें और दूध में मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को अपनी स्किन पर लगाकर 20 मिनट तक रखें। दो-तीन दिनों के इस्तेमाल से ही सनटैन दूर हो जाता है।
खीरा
खीरे में मौजूद तत्व स्किन को हेल्दी ही नहीं रखते, बल्कि सनटैनिंग की समस्या को भी दूर करते हैं। तो धूप की वजह से अगर आपकी स्किन झुलस गई है तो खीरे का इस्तेमाल हर तरीके से है फायदेमंद। इसके लिए आप खीरे के रस में नींबू का रस और गुलाब जल मिक्स करें और इसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं। इसके अलावा आप खीरे के रस में चावल का आटा और नींबू का रस मिक्स करें। चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं और सूखने दें। हल्का स्क्रब करते हुए पानी से धो लें। कुछ ही दिनों के इस्तेमाल के बाद आपको फर्क नजर आने लगेगा।
सनटैन दूर करने के टिप्स
- केमिकल बेस्ड सनटैन ट्रीटमेंट्स से बचें। घर में बनी चीज़ें इसके लिए ज्यादा बेहतर होती हैं।
- एसपीएफ 30 वाला सनस्क्रीन हर तरीके से बेस्ट होता है। इसके साथ ही अगर लगातार धूप में रहना है तो थोड़ी-थोड़ी देर पर सनस्क्रीन अप्लाई करते रहें।
- सनस्क्रीन लगाने के साथ ही ऐसे आउटफिट्स पहनें जो आपकी बॉडी को ज्यादातर हिस्से को कवर कर ले। जो सनटैन से आपको बचाते हैं।