Advertisements
Sawan के महीने में वर्षा ऋतु का प्रभाव होता है. इस ऋतु का स्वामी चन्द्रमा को माना जाता है. खास बात यह है कि आज सावन का पहला सोमवार है और इस दिन का स्वामी भी चन्द्रमा ही होता है. Sawan
SAWAN : पहले सोमवार शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
जानें क्या है शिवलिंग की महिमा और स्थापना के नियम
कुंडली में ऐसे करें मजबूत
चन्द्रमा की हर शक्ति के नियंत्रक भगवान शिव होते हैं और भगवान शिव ही चन्द्रमा की समस्या को दूर कर सकते हैं. यही वजह है कि सावन के सोमवार में भगवान शिव और चन्द्रमा की उपासना करने से चन्द्रमा से जुड़ी हर समस्या को दूर किया जा सकता है. सावन के सोमवार की रात्रि को चंद्रमा और शिव जी की उपासना करना विशेष फलदायी होता है.
एक मंदिर ऐसा जहां भोलेनाथ पर गिरती है बिजली, कई टुकड़े…
SAWAN SOMWAR VRAT DIET
कब और कैसे हुई थी कांवड़ यात्रा की शुरुआत? कथा
क्या करें अगर कुंडली में चन्द्रमा संबंधी कोई समस्या हो तो…
-
सबसे पहले स्नान करने के बाद भगवान शिव के समक्ष बैठें.
-
भगवान शिव को अपनी उम्र के बराबर बेल पत्र अर्पित करें.
-
इसके बाद रुद्राक्ष की माला से “ॐ चंद्रशेखराय नमः” का तीन माला जप करें.
-
फिर “ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः” का भी तीन माला जप करें.
-
शिव जी से चन्द्रमा की समस्या दूर करने की प्रार्थना करें.
-
जिस माला से मंत्र जप किया है, या तो उसे धारण कर लें या अपने पास हमेशा रख लें.
-
ये उपाय सावन में किसी भी दिन रात्रि को करें.
चंद्र दोष दूर करने के उपाय, पूजन सामग्री
72 साल बाद सावन पर बन रहा है दुर्लभ संयोग
क्या करें चंद्रमा को मजबूत करने के लिए…
-
संध्याकाल में शिव जी के समक्ष बैठें.
-
भगवान शिव को भांग, धतूरा और बेल पत्र अर्पित करें.
-
इसके अलावा भोलेनाथ को एक चांदी का अर्धचन्द्र भी अर्पित करें.
-
इसके बाद शिव जी के मंत्र “ॐ आशुतोषाय नमः” का जाप करें.
-
फिर चन्द्रमा के मंत्र “ॐ सोम सोमाय नमः” का जाप करें.
-
पूजा समाप्ति के बाद अर्धचन्द्र को गले में धारण कर लें
और किन उपायों से चन्द्रमा मजबूत होगा…
-
सावन में नियमित रूप से शिवलिंग पर चन्दन अर्पित करें.
-
निर्धनों को सफेद मिठाई या खीर का दान करें.
-
चांदी की वस्तु या मोती सलाह लेकर धारण करें.
-
नित्य रात्रि को चन्द्रमा के मंत्र का जप करें.
जानें, कितने तरह की होती है कांवड़
इस कारण भगवान शंकर हुए त्रिनेत्री, रहस्य
गांधारी का ये श्राप बना श्री कृष्ण की मृत्यु का कारण
धन से लेकर नेगेटिव एनर्जी तक, दूर करेंगे ये टोटके
Loading...