Rahul pandey
Bihar
कल मगध विश्वविद्यालय ने 2015-18 सत्र के हजारों छात्र-छात्राओं का लंबित रिजल्ट जारी कर दिया। सीनैट की बैठक के बाद यह रिजल्ट जारी किया गया। बैठक में मगध विश्विद्यालय के उपकुलपति भी शामिल थे। इससे अंततः छात्रों का डिग्री पाने का सपना पूरा हो गया।
पीड़ित छात्रगण पिछले एक साल से संयम भरा, जिम्मेदार आंदोलन चला रहे थे। जब अचानक कई कॉलेजों की सम्बद्धता को समाप्त कर दिया गया था, तब इन छात्रों को परीक्षा तक में बैठने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। तब से ये छात्र पूर्णतया: संविधान के दायरे में आंदोलन चला रहे हैं। सड़क और न्यायालय दोनों मोर्चों पर छात्रों ने संघर्ष किया।
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी कई अड़चने आ रहीं थीं पर ये आंदोलनकारी छात्र रोज सचिवालय जाते और अधिकारियों से काम आगे बढ़ाने के लिए आग्रह करते।
आंदोलन का नेतृत्त्व कर रहे रवि, प्रिंस ओर उनके साथी अभिनव, अमदरदीप, बिट्टू, विवेक, विकाश गिरी, राहुल, मुकेश, संदीप, आदित्य, अमन, राहुल ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंनें विश्वविद्यालय प्रशासन, विशेषतः उपकुलपति और परीक्षा नियंत्रक को धन्यवाद कहा और खुशी व्यक्त की कि रिजल्ट समय पर आ जाने से छात्र स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले पाएँगे और बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भी बैठ पाएँगे।
यूथ फ़ॉर स्वराज छात्रों को इस जीत की बधाई देती है और आगे भी उनके आंदोलनों में उनका सहयोग करने का वचन देती है। यूथ फ़ॉर स्वराज द्वारा जल्द ही एक कार्यक्रम कर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सभी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।