रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं
#Weather : मुंबई-गुजरात में भारी बारिश जारी है. मुंबई में रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. फिलहाल मुंबई-गुजरात के लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए जरूरी काम के बिना घरों से न निकलने की सलाह दी है. वहीं, सेना ने भी बचाव के लिए मोर्चा संभाल लिया है.
भारी बारिश को देखते हुए नासिक में 5 अगस्त तक सभी स्कूल बंद किए गए. स्कूल खुलने की आगे सूचना दी जाएगी.
देश के कई अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में रविवार को बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में भारी से भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा में अगले दो से तीन दिनों में भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार कोंकण और गोवा में भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, गुजरात, ओडिशा, केरल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है.
5 अगस्त को इन राज्यों में बारिश
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ , पश्चिमी यूपी और तटीय कर्नाटक में भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी यूपी, राजस्थान और असम में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.