राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है
नई दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की। इस पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने गृहमंत्री के बयान से पहले ही कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में युद्ध जैसे हालात हैं, पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद क्यों कर दिया गया है। इसपर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘कश्मीर पर किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार हूं।‘ राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। उन्होंने जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन का विधेयक पेश किया।
- अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश किया
- जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के संकल्प भी पेश
- अमित शाह के संकल्प पेश करने के बाद विपक्ष का हंगामा