बायोग्राफिकल फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के लिए कारगिल पहुंचे हैं
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘धारा 370’ हटने के बाद अपनी आगामी बायोग्राफिकल फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के लिए कारगिल पहुंचे हैं, जहां से उनकी कुछ शानदार तस्वीरें सामने आ रही हैं।
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के लिए टीम के लीड एक्टर सिद्धार्थ और फिल्म क्रू कारगिल पहुंच चुकी है। पहुचंते साथ ही कारगिल की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद ये पहली फिल्म होगी जिसे कारगिल में शूट किया जा रहा है।
शेहशाह फिल्म के लीड एक्टर सिद्धार्थ ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक तस्वीर और एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वे लाल रंग की जैकेट पहने नज़र आ रहे हैं। अपनी स्टोरी के साथ सिद्धार्थ ने लिखा है ‘पहुंच से बहुत दूर’।
आपको बता दें कि फिल्म ‘शेरशाह’ कैप्टन विक्रम बत्रा की असल जिंदगी पर आधारित है । विक्रम बत्रा भारतीय सेना के ऑफिसर थे जिन्होने 1999 में हुए कारगिल युद्ध में अपना योगदान दिया था। विक्रम बत्रा को इस योगदान के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है।
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘ कियारा आडवानी भी मुख्य किरदार निभाने वाली हैं।