भाद्रपद यानी भादो में आने वाले प्रमुख व्रत एवं त्योहार
हिन्दी पंचांग का छठवां महीना भाद्रपद यानी भादो 16 अगस्त दिन शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है। भगवान शिव का प्रिय मास सावन कल यानी 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन खत्म हो गया। नए मास भाद्रपद में कजरी तीज, कृष्ण जन्माष्टमी, बलराम जयंती, दही हांडी, गणेश चतुर्थी जैसे महत्वपूर्ण व्रत, त्योहार एवं पर्व आने वाले हैं।
इस माह में श्राद्ध भी प्रारंभ होंगे।
आइए जानते हैं भाद्रपद यानी भादो में आने वाले प्रमुख व्रत एवं त्योहारों के बारे में —
16 अगस्त: भाद्रपद यानी भादो प्रारंभ
17 अगस्त: सिंह संक्रांति
18 अगस्त: कजरी तीज
21 अगस्त: बलराम जयंती
24 अगस्त: रोहिणी व्रत, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
25 अगस्त: दही हांडी
28 अगस्त: प्रदोष व्रत
30 अगस्त: भाद्रपद आमावस्या
01 सितंबर: हरतालिका तीज
02 सितंबर: गणेश चतुर्थी
06 सितंबर: राधा अष्टमी, गौरी पूजा, महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ
07 सितंबर: गौरी विसर्जन
09 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी
12 सितंबर: अनंत चतुर्दशी
13 सितंबर: पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा श्राद्ध
14 सितंबर: भद्रपद पूर्णिमा, प्रतिपदा श्राद्ध।