Advertisements
15 साल की सजा
मुंबई की विशेष नारकॉटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेज अदालत ने निलंबित आईपीएस अधिकारी साजी मोहन को ड्रग्स मामले में दोषी ठहराया है. साजी मोहन पर NCB में रहते हुए ड्रग्स कारोबार करने का आरोप था.
2009 में साजी मोहन और 3 लोगों को पकड़ा था
- साजी मोहन को 15 साल और उनके बॉडीगार्ड राजेश कुमार को 10 साल की सजा सुनाई गई है.
- मुंबई एटीएस ने साल 2009 में साजी मोहन और 3 लोगों को पकड़ा था.
- उनके पास से कुल 44 किलो ड्रग्स बरामद हुआ था.
- मामले में साजी मोहन के साथ राजेश कुमार भी गिरफ्तार हुआ था.
- अदालत ने दोनों को दोषी करार दिया है, जबकि तीसरे आरोपी को बरी कर दिया गया.
Loading...