• नए नियमों के बाद अब जल्द ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का फॉर्मेट बदल जाएगा। दरअसल अब तक हर राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस और RC का फॉर्मेट अलग-अलग है।
  • ऐसे में राज्यों के मुताबिक इनके नियमों में भी बदलाव देखने को मिलता है।
  • इसको लेकर केंद्र सरकार ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के नियमों में बदलाव करने जा रही है।
  • इसमें अब DL और RC दोनों ही एक जैसे होंगे।
  • सीधी भाषा में समझें तो अब हर राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का रंग एक जैसा होगा।

1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम

नए ड्राइविंग लाइसेंस वाला यह नया नियम 1 अक्टूबर 2019 से लागू हो जाएगा। इसे लेकर केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

 बदलाव

ZEE Business की रिपोर्ट के मुताबिक नए नियमों के बाद अब आपके ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर एक जैसी ही जानकारियां होंगी। खास बात यह है कि सारी जानकारियां एक जगह पर होंगी। यानी DL और RC का डिजाइन या फॉर्मेट एक जैसा होगा।

  मिलेगी सबसे ज्यादा मदद

  • नए नियमों के लागू होने के बाद सबसे ज्यादा मदद ट्रैफिक पुलिस और आम आदमी को मिलेगी।
  • दरअसल अलग-अलग राज्य में DL और RC को लेकर अलग-अलग नियम हैं।
  • ऐसे में कई राज्यों में DL और RC के सामने की तरफ जानकारियां दी गईं है, तो कहीं पीछे की तरफ। ऐसे में नए नियमों के बाद यह परेशानी खत्म हो जाएगी।

 केंद्र सरकार ने आम लोगों के सुझावों से इस नए नियम को बनाया है। दरअसल पिछले साल सरकार ने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के जरिए लोगों से इस मामले में सुझाव मांगे थे।

 मिलेगी पूरी जानकारी

नए नियम के बाद DL और RC में Microchip और QR Code दिए जाएंगे, जिससे सेकेंड्स भर के अंदर पुराने सारे रिकॉर्ड्स सामने आ जाएंगे।