यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
रोडवेज और कम किराये वाली एयरलाइंस की कड़ी टक्कर से निपटने के लिए रेलवे शताब्दी, तेजस व गतिमान एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के किराये में 25 फीसद छूट देगा। रेलवे का उद्देश्य इन ट्रेनों की खाली सीटों को भरना और राजस्व में वृद्धि करना है।
एसी और एक्जक्यूटिव चेयरकार वाली ट्रेनों के मूल किराये पर देगा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि रेलवे यह छूट इन एसी और एक्जक्यूटिव चेयरकार वाली ट्रेनों के मूल किराये पर देगा। जीएसटी, आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट टेरिफ और अन्य मदों की वसूली अलग से की जाएगी।
50 फीसद से ज्यादा सीटें खाली रही
हालांकि, छूट का प्रावधान उन्हीं ट्रेनों में लागू होगा, जिनमें पिछले साल 50 फीसद से ज्यादा सीटें खाली रही थीं। रेल मंत्रालय ने चिन्हित ट्रेनों के किराये में छूट लागू करने के लिए प्रधान वाणिज्यिक प्रबंधकों को अधिकृत करने का फैसला किया है।
पूरी यात्रा पर लागू होगा
- छूट की योजना को लागू करने के लिए गाइडलाइन भी तय की गई हैं।
- इन ट्रेनों के किराये में छूट का प्रावधान पूरी यात्रा पर लागू होगा। शुरू से आखिरी स्टेशन ही नहीं, बल्कि शुरू से बीच और बीच से अंतिम स्टेशन तक यात्रा करने वाले लोगों को भी छूट का लाभ मिलेगा।
- मंत्रालय ने कहा है कि यह छूट सालाना, छमाही, मौसमी या सप्ताहांत के दौरान दी जा सकती है।