स्टाइलिंग के बाद भी वो घने नजर आएं और उनकी चमक बरकरार रहें
#HAIR : बालों में तरह-तरह की स्टाइलिंग व ट्रीटमेंट लेने से बाल कुछ समय तक तो सुंदर दिखते हैं पर ट्रीटमेंट का समय खत्म होते ही बाल रूखे, बेजान व फ्रिज़ी-फ्रिज़ी से दिखते हैं। तो स्टाइलिंग के बाद भी वो घने नजर आएं और उनकी चमक बरकरार रहें इसके लिए ऑयलिंग बहुत ही जरूरी होती है।
कैसे व कितना लगाएं बालों में तेल
- ज्यादातर लेडीज़ बालों में अगर तेल लगाती हैं तो सिर को तेल से इतना गीला कर लेती हैं कि लगता है जैसे बाल धोए हों।
- तेल की ज़रूरत सिर की त्वचा को होती है, न कि बालों को। थोड़ी मात्रा में तेल लगाकर सिर की मालिश करना फायदेमंद है।
- सिर की त्वचा सेहतमंद रहेगी तो बाल मज़बूत और घने होंगे।
- सिर पर थोड़े से तेल से देर तक मसाज करना बालों के लिए फायदेमंद है।
- शैंपू करने से कुछ देर पहले हाथों में थोड़ा सा तेल लेकर सिर की अच्छी तरह मसाज करें और एक घंटे के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद माइल्ड शैंपू से साफ करें।
- इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है और सिर पर एक्स्ट्रा ऑयल भी नहीं रहता।
तेल और हेयर पैक
ऑलिव ऑयल
थोड़े से ऑलिव ऑयल में संतरे का जूस मिलाएं। मिश्रण को हलका गर्म करें। हलके हाथों से स्कैल्प का मसाज करते हुए बालों में लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो दें।
कोकोनट ऑयल
थोड़ा सा कोकोनट ऑयल लें। फिर इसमें करीपत्ता डालकर गर्म करें। स्कैल्प पर मसाज कर धो दें।
बेबी ऑयल
बालों के लिए बेबी ऑयल भी फायदेमंद है। इसके लिए 1 अंडे के पीले भाग को अच्छी तरह फेंटें, जब झाग बनने लगे तो इसमें 1 टीस्पून बेबी ऑयल डालकर कुछ देर और फेंटें। अब इस मिश्रण में थोड़ा-सा पानी मिलाकर स्कैल्प का मसाज करते हुए बालों में लगाएं। लगभग 20 मिनट बाद धोएं।
अन्य तेल
सैसमे, आमंड, भृंगराज, नीम, पेपरमिंट और लैवेंडर ऑयल्स अच्छे ऑप्शन्स हैं।
हेयर पैक
रूखे और बेजान बालों के लिए आमंड, जोजोबा हेयर पैक लगाएं। सामान्य बालों के लिए सैंडल हेयर पैक लगा सकती हैं। शैंपू के बाद बालों में मुलतानी मिट्टी लगाएं। सूख जाने पर धो दें। यह एक बेहतरीन कंडिशनर का काम करता है।