आयुर्वेदिक दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है
#HEALTH : गुग्गुल में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेट्री गुण भी पाए जाते हैं, जिसके कारण ये कई रोगों का रामबाण इलाज है। आयुर्वेद के अनुसार गुग्गुल शरीर में वात, पित्त और कफ के दोषों को दूर करता है।
रोगों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है
गुग्गुल एक लोकप्रिय आयुर्वेदिक औषधि है, जिसे सैकड़ों सालों से तमाम तरह के रोगों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। आयुर्वेद में गुग्गुल का विशेष महत्व है। गुग्गुल एक पेड़ होता है, जिससे निकलने वाले लार या गोंद को आयुर्वेदिक दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है। भारत में इसे पवित्र माना जाता है और हवन-पूजन में धुंआ और सुगंध के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
माना जाता है फायदेमंद
हाई ब्लड प्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए गुग्गुल को बहुत फायदेमंद माना जाता है।अगर गलत तरीके से इस्तेमाल करें, तो गुग्गुल का सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है।
आइए आपको बातते हैं हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए गुग्गुल का प्रयोग कैसे करें।
कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कम करने के लिए गुग्गुल
- बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को घटाने और बंद धमनियों को खोलने के लिए गुग्गुल का प्रयोग किया जाता है।
- गुग्गुल के सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) की मात्रा घटती है और गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) की मात्रा बढ़ती है।
- इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी गुग्गुल का सेवन फायदेमंद होता है।
- हालांकि इसका सही तरीके से प्रयोग करना बहुत जरूरी है।
- आयुर्वेदिक चिकित्सकों के अनुसार एक दिन में 75-150 मिलीग्राम गुग्गुल का सेवन ही करना चाहिए।
- कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर की समस्या में आप 25 मिलीग्राम शुद्ध गुग्गुल के पाउडर को 1 ग्लास गुनगुने पानी के साथ दिन में 2 या 3 बार ले सकते हैं।
- अगर आपको कोलेस्ट्रॉल के अलावा कोई अन्य रोग है, तो इसे लेने से पहले किसी आयुर्वेद के जानकार से सलाह ले लें, क्योंकि कुछ रोगों में गुग्गुल का सेवन नुकसानदायक हो सकता है।
- इसके अलावा आप इसे त्रिफला के काढ़े के साथ भी ले सकते हैं।
ध्यान रखें ये बातें
- बाजार में मिलने वाले गुग्गुल पाउडर में मिलावट हो सकती है, इसलिए अच्छा होगा कि आप किसी अच्छे आयुर्वेदिक ब्रांड का गुग्गुल खरीदें या बाजार से साबुत गुग्गुल लाकर इसे घर पर स्वयं पीस लें।
- अगर आप कोलेस्ट्रॉल घटाने की अंग्रेजी दवा ले रहे हैं, तो अपने डॉक्टर से इस बारे में पूछ लें कि क्या आपको गुग्गुल लेना चाहिए या नहीं।
- गुग्गुल का सेवन करें, तो एसिडिक चीजें जैसे- कोल्ड ड्रिंक, नींबू, खट्टे फल आदि का सेवन न करें या बहुत कम मात्रा में करें।
- बहुत अधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन से दूर रहें।
- डायबिटीज के मरीजों को गुग्गुल का प्रयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह ले लेनी चाहिए।
- शराब का सेवन बिल्कुल न करें। गुग्गुल का सेवन करने पर ये हानिकारक हो सकता है।
ज्यादा सेवन है नुकसानदायक
आयुर्वेद के अनुसार एक दिन में 150 मिलीग्राम से ज्यादा गुग्गुल का सेवन करना शरीर और सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इसका ज्यादा सेवन करने से व्यक्ति को लिवर की बीमारियां और मोतियाबिंद हो सकता है या त्वचा रोग हो सकते हैं। बिना आयुर्वेद के जानकार से सलाह लिए इसका प्रयोग न करें। अगर आप प्रयोग करना चाहते हैं, तो 1-2 दिन गुग्गुल का सेवन करके देख लें। अगर आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं दिखाई देता है, तो आप इसका सेवन कर सकते हैं।