फिल्मों में आइकॉनिक विलेन्स की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं…
#Bollywood : की हर फिल्म एक चालाक और खूंखार विलेन के बिना अधूरी होती है. हम सभी की अपनी एक फेवरेट बॉलीवुड फिल्म है, जिनमें विलेन को हराकर हीरो ने जीत हासिल की हो. बॉलीवुड के कुछ महान एक्टर्स जैसे प्राण, प्रेम चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर, अमरीश पुरी, शक्ति कपूर फिल्मों में आइकॉनिक विलेन्स की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं.
कभी-कभी ऐसा भी हुआ है कि बॉलीवुड के कॉमिक एक्टर्स ने फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाकर हम सभी को चौंका दिया हो. इन कॉमिक एक्टर्स ने विलेन के किरदार में अभी तक की बेस्ट परफॉर्मेंस भी दी है.
आइए बताते हैं इनके बारे में…
चंकी पांडे
फिल्म बेगम जान में चंकी ने विलेन का किरदार निभाकर बहुत सराहना पायी थी. उनका किरदार ना केवल खूंखार था बल्कि उसका असर भी लोगों पर काफी पड़ा था. ये चंकी के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है. फिल्म में चंकी की परफॉर्मेंस इतनी बढ़िया थी कि उसे आज भी याद किया जाता है.
कादर खान
कादर खान को उनकी कॉमेडी फिल्मों के लिए याद किया जाता है. लेकिन वे जितने अच्छे कॉमिक थे उतने ही अच्छे विलेन भी थे. उन्होंने बॉलीवुड के कई यादगार विलेन्स की भूमिका निभाई है लेकिन फिल्म ‘दो और दो पांच’ में उनका गैंगस्टर जगदीश का रोल अभी तक का बेस्ट माना जाता है.
रितेश देशमुख
डायरेक्टर मोहित सूरी की फेमस फिल्म ‘एक विलेन’ में विलेन का किरदार निभाकर रितेश देशमुख ने सभी को चौंका दिया था. अपने बढ़िया काम के लिए उन्हें खूब सराहना भी मिली. इतना ही नहीं ये फिल्म सुपरहिट भी हुई थी.
विजय राज
विजय राज बॉलीवुड के उन बढ़िया एक्टर्स में से हैं, जो जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं दिल खुश कर देते हैं. ऐसा शायद ही कोई रोल है, जो विजय ना निभा सके. उन्हें उनकी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है लेकिन डायरेक्टर अभिनय देव की फिल्म ‘डेल्ही बेली’ में खतरनाक मुजरिम के किरदार में विजय ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी.
परेश रावल
इस फिल्म में परेश ने एक शादीशुदा आदमी की भूमिका निभाई थी, जो अपनी पत्नी और बेटी को छोड़ भ्रष्ट नेता बन जाता है. अपने बेहतरीन काम के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था.