दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए. दिल्ली के साथ-साथ कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. लोग भूकंप से बुरी तरह से डरे हुए हैं. भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं. भूकंप #earthquake का केंद्र लाहौर से 173 किमी दूर था. वहीं इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई. उधर, जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. बता दें पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर सहित कुछ शहरों में भी भूकंप के झटके महूसस किए जाने की खबरें हैं. अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. #earthquake india
#EARTHQUAKE : भूकंप से तबाही की तस्वीरें और वीडियो
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि भूकंप से फिलहाल राज्य में किसी नुकसान की खबर नहीं है.
Tremors felt in Delhi and National Capital region, Punjab, Jammu, Chandigarh and Haryana https://t.co/rgSolnCaIq #earthquake
— The Tribune (@thetribunechd) September 24, 2019
IMD-Earthquake: Earthquake of magnitude 6.3 on the Richter Scale hit Pakistan – India (J&K) Border region at 4:31 pm today. https://t.co/tKPY2lK3dk
— ANI (@ANI) September 24, 2019