मौसम को ऐसे ही बने रहने की संभावना है
#Weather : दिल्ली और एनसीआर में पिछले कई दिनों से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली हुई है, वहीं सुबह-शाम तापमान भी कम रहता है। अगले दो तीन दिनों तक मौसम को ऐसे ही बने रहने की संभावना है।
34 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा पारा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और इसी के साथ हल्की बारिश का यह मौसम बना रहेगा। इस बीच धूप भी निकल सकती है, लेकिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का ही अनुमान है।
2-4 अक्टूबर के बीच हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञानियों की मानें तो हल्की बारिश से ही तापमान में गिरावट आई है, जिससे दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से खासी राहत मिली है। वहीं, स्काईमेट वेदर (Skymet weather) सप्ताह भर दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में हल्की बारिश होती रहेगी। इसकी वजह मानसून का देरी से आना और फिर देरी से जाना है। यही वजह है कि मध्य भारत और पूर्वी भारत में बारिश होती रहेगी। पूर्वानुमान के मुताबिक, 2-4 अक्टूबर के बीच दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
दिल्ली में 38 फीसद कम हुई बारिश
दिल्ली में इस बार मानसून के दौरान 38 फीसद कम बारिश दर्ज की गई है, जो 2014 के बाद पांच सालों के दौरान सबसे कम है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस बार एक जून से 30 सितंबर 404.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि गत 30 वर्ष का औसत 648.9 मिलीमीटर है। इस तरह से इस वर्ष 38 फीसद कम बारिश हुई।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में पिछले दो सालों के दौरान अधिक बारिश दर्ज की गई थी। 2018 में 770.6 मिलीमीटर और 2017 में 672.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी। जबकि इस वर्ष जून में मात्र 11.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि इस माह की सामान्य बारिश 65.5 मिलीमीटर है। इस तरह से जून में 83 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। जुलाई में यहां 24 फीसद कम बारिश हुई क्योंकि मात्र 210.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।