एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा इस वित्त वर्ष 2019.20 के सितंबर तक जीएसटी में दस प्रतिशत से अधिक की ग्रोथ दर्ज की है। डिपार्टमेंट की ओर से लगातार रेवन्यू को बढाने को लेकर किए गए कार्य के चलते यह प्रतिशत बढा है। । इस बढ़ोतरी पर अफसरों का कहना है कि आगे के भी क्वाटर रेवन्यू बढ़ेगा। 30 सितंबर तक डिपार्टमंेट ने 700 करोड का जीएसटी रेवन्यू एकत्र कर लिया है। वहीं जीएसटी 3 बी रिजर्न में भी डिपार्टमेंट ने पहले छह महीनों में देश में सबसे अधिक रेवन्यू एकत्र किया है। चंडीगढ 89.41 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है।
असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आरके चौधरी ने बताया कि वित्त वर्ष 2019.20 सितंबर तक 700 करोड रूपए जीएसटी में आए हैं। जो कि दस प्रतिशत की ग्रोथ है। जीएसटी 3बी रिटर्न में भी देश भर में हमने अच्छा रिजल्ट दिया है। आने वाले तिमाही में भी अधिक कलेक्शन किया जाएगा।
700.66 करोड का रेवन्यू
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2018.19 के सितंबर माह तक यूटी जीएसटी और आई जीएसटी मिलाकर 631.33 करोड का रेवन्यू एकत्र था। वहीं वित्त वर्ष 2019.20 सितंबर में यूटी जीएसटी और आई जीएसटी मिलाकर 700.66 करोड का रेवन्यू एकत्र किया है। डिपार्टमेंट के अफसर ने बताया कि इस वित्त वर्ष में 10.98 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है जो कि काफी अच्छी है।
जीएसटी 3 बी रिटर्न में अव्वल
डिपार्टमेंट के अफसरों के लगातार मीटिंग और व्यापारियों को जीएसटी 3 बी रिटर्न के संबंध में जागरूक करने का रिजल्ट काफी अच्छ निकला है। डिपार्टमेंट इस रिटर्न में देश भर में अव्वल है। पिछले छह महीन में चंडीगढ ने 89.41 प्रतिशत के साथ देश भर में अपना पहला स्थान बनाया है। वहीं पंजाब 87.73 प्रतिशत, गुजरात 86.74 प्रतिशत और हरियाणा 83.02 प्रतिशत तक है।
सेंटर करे प्रयास तो बढेगा रेवन्यू
जीएसटी 3बी रिटर्न में यूटी चंडीगढ की भागेदारी सेंटर जीएसटी डिपार्टमेंट से अधिक है। जहां चंडीगढ ने पिछले छह महीने में 3 बी रिटर्न 94 .70 प्रतिशत तक है वहीं सेंटर 84. 12 प्रतिशत है। जानकारों की माने तो अगर सेंटर के अफसर इस ओर प्रयास करें तो रेवन्यू में और इजाफा हो सकता है। चंडीगढ में 18 हजार जीएसीटी 3 बी रिटर्न भरते हैं वहीं सेंटर में केवल 12 हजार ही इस रिर्जन को फाइल करते हैं।