Advertisements
12वीं का अकाउंट का पेपर लीक, सीबीएसई ने दिए जांच के आदेश
AGENCY
सीबीएसई की चल रही बोर्ड परीक्षाओं में 12वीं का अकाउंट का पेपर व्हाट्सएप्प लीक होने से बोर्ड अधिकारियों में हड़कप मच गया । एेसे में बीएसई ने तत्काल शीर्षस्ट पैनल की बैठक बुलाई है।
सीबीएसई इस पूरे मामले पर बैठक कर रही है
- पेपर लीक होने की पुष्टि दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने भी की है।
- गौर योग्य है कि आज सुबह से ही व्हाट्सएप्प पर अकाउंट पेपर की कॉपी शेयर की जा रही थी।
- ऐसे में मनीष सिसोदिया ने पेपर का सैट मंगाकर उसे व्हाट्सएप्प के पेपर से क्रॉस चैक किया।
- जिसमें वही सवाल थे जो पेपर के सैट में थे।सिसोदिया का कहना है कि ने कहा कि सैट-2 का पेपर लीक हुआ है।
- इसमें जरूर किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ है।
- फिलहाल सीबीएसई इस पूरे मामले पर बैठक कर रही है।
- वहीं सीबीएसई के सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक हुआ है लेकिन कोई भी छात्र यह पेपर लीक नहीं कर सकता।
Loading...