सेक्टर-18 में मौजूद पंचायत भवन को बनाया जा सकता है यूटी गेस्ट हाउस
प्रशासन ने बदहाल हालत में पड़े पंचायत भवन के रेनोवेशन को लेकर की तैयारी
शहर को जल्द ही एक और यूटी गेस्ट हाउस की सौगात मिल सकती है। अधिकारिक सूत्रों की माने तो चंडीगढ़ प्रशासन सेक्टर-18 में मौजूद पंचायत भवन को यूटी गेस्ट हाउस के रूप में बदलने पर विचार कर रहा है। इसके लिए प्रशासन पंचायत भवन के रेनोवेशन की तैयारी कर चुका है। जल्द ही इसका पूरी तरह कायाकल्प करते हुए यहां मौजूद कमरों से लेकर इंटिरियर तक में सुधार किया जाएगा। प्रशासन के इस कदम से एक ओर जहां वर्तमान में मौजूद यूटी गेस्ट हाउस में चलने वाली कमरों की मारमारी तो कम होगी ही। साथ ही पंचायत भवन की यूटी गेस्ट हाउस के तौर पर एक नए ढंग से ब्रांडिंग होगी। चंडीगढ़ प्रशासन जल्द ही इसका रेनोवेशन कार्य शुरू कराएगा ।
जानकारी के अनुसार शहर में बदहाल हालत में पड़ी ईमारतों और भवन को प्रशासन चिन्हित कर रहा है। इस कड़ी में फिलहाल मध्यमार्ग स्थित सेक्टर-18 बी पर मौजूद पंचायत भवन और सेक्टर-17 सी में स्थित 30 बै बिल्डिंग को चिन्हित किया गया है। प्रशासन इन ईमारतों की एक ओर जहां हालत सुधारना चाहता है। वहीं भवन को नया स्वरूप दे लोगों को सुविधा देने चाहता है। पंचायत भवन भी एक तरह से गेस्ट हाउस के रूप में ही मौजूद है। लेकिन अधिकतर देखने को मिलता है यहां कमरें खाली पड़े रहते है और लॉबी के हॉल में अधिकतर कपड़ों और समानों को सैल बाजार लगा रहता है। कम आमदानी के चलते बदहाल हालत में पहुंच चुकी भवन को प्रशासन रेनोवेट कर यूटी गेस्ट हाउस के तौर पर तैयार करने की पूरी तैयारी कर चुका है। इसके रेनोवेशन को लेकर चीफ इंजीनियर को निर्देशित कर दिया गया है।