Advertisements
Arti Pandey
Chandigarh
वीडियो गेम पब्बजी को लोगों के लिए घातक बताते हुए इसे बैन करने की मांग वाली याचिका का निपटारा सोमवार को करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को इसपर बैन को लेकर निर्णय लेने के आदेश दिए हैं।
याचिका दाखिल करते हुए एडवोकेट एचसी अरोड़ा ने हाईकोर्ट को बताया कि यह गेम ऐसा है जो कि बच्चों और बड़ों को अपनी गिरफ्त में ले लेता है। बच्चे तो इतना ज्यादा इसको पसंद कर रहे हैं कि कई-कई घंटे इसको खेलते रहते हैं और इसी वजह से उनका शारीरिक और मानसिक विकास धीमा हो जाता है। याची ने इस गेम के संबंध में बताया कि गेम में हथियारों से लैस खिलाड़ी होते हैं जो हिंसक रूप से एक दूसरे पर हमला करते हैं जिसके कारण बच्चोंं के बीच हिंसक प्रवृत्ति बढ़ती है। इस गेम के कैरैक्टर को खुद में महसूस करने लगते हैं और इसी वजह से इमोशनल रूप से उससे जुड़ जाते हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब गेम के दौरान कैरेक्टर की मौत हो जाने पर उससे लगे आघात से बच्चों की मौत हो गई है। ऐसे में बच्चों पर बुरा प्रभाव डालने वाली इस गेम को पूरी तरह से बैन किया जाना चाहिए।
हाईकोर्ट ने इसपर याचिका का निपटारा करते हुए केंद्र सरकार को याची द्वारा सौंपी गई रिप्रेजेंटेशन पर फैसला लेने के आदेश जारी कर दिए हैं।
Loading...