अभी कुछ दिन और बनी रह सकती है
उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से चल रही शीतलहर की स्थिति अभी कुछ दिन और बनी रह सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत अभी दिसंबर के आखिर तक ठंडी हवाओं की गिरफ्त में रहेगा। राजधानी दिल्ली में इस साल दिसंबर में ठंडी हवाओं का लंबा दौर चला है। मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंडे दिनों का दौर 29 दिसंबर तक बने रहने का अनुमान है। राजस्थान के कई जिलों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। सीकर में बीती रात तापमान माइनस 3 डिग्री पहुंच गया।
इसलिए जारी है सर्दी
मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भी ठंडे दिनों का दौर रह सकता है। दिल्ली के ज्यादातर मौसम स्टेशनों पर लगातार 12 दिन से अत्यधिक ठंड रिकॉर्ड की जा रही है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.2 दर्ज किया गया है। साल 1997, 1998, 2003 और 2014 में भी अत्यधिक ठंड का ऐसा दौर चला था। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम की ओर आने वाली ठंडी हवाएं नीचे की ओर बह रही हैं, इसलिए इस क्षेत्र में अत्यधिक ठंड का प्रकोप बना हुआ है। 15 दिसंबर से उत्तर भारत के कई राज्यों में अत्यधिक ठंड की स्थिति है। 25 दिसंबर को सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई थी।
इन इलाकों में गिरेंगे ओले
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में पाला गिरने की आशंका है। यही नहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली और उत्तर राजस्थान के कुछ इलाकों में घना कोहरा नजर आ सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन (All India Weather Warning Bulletin) में कहा है कि 30 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ एकबार फिर सक्रिय होगा। इसकी वजह से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ इलाकों में 31 दिसंबर से पहली जनवरी के बीच ओले पड़ने की आशंका है।
भीषण शीतलहर की चपेट में आएंगे
मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भुवनेश्वर, पूरी, कोलकाता सहित ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं अमृतसर, लुधियाना और अलवर सहित पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ और इलाके भीषण शीतलहर की चपेट में आएंगे।