Advertisements
Arti pandey
Chandigarh
यूटी एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने टाइम पर जीएसटी रिटर्न न भरने और टैक्स न जमा कराने पर सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को सेक्टर-8 स्थित हेडमास्टर्स सैलून को एक साल से जीएसटीआर 3 बी जमा न किए पर इसे सील कर दिया गया। डिपार्टमेंट ने बताया कि साल भर के जीएसटी टैक्स और ब्याज मिलाकर हेडमास्टर्स सैलून पर 1.48 करोड़ की देनदारी निकलती है।
एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर के आदेश पर डिपार्टमेंट ने कार्रवाई को लेकर तीन टीमें गठित की थीं। दोपहर को पहुंची टीमों ने पहले तो सैलून के दस्तावेजों को खंगाला। फाइलों के साथ वहां रखे कंप्यूटर से कई जरूरी इनवॉयस को चैक किया।
असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आरके चौधरी ने बताया कि डिपार्टमेंट की ओर से पहले कई बार हेडमास्टर्स सैलून को टाइम पर रिटर्न भरने और टैक्स जमा न कराने को लेकर चेतावनी जारी की गई थी। कोई रकम जमा नहीं करायी गई। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
डिपार्टमेंट ने बताया कि ग्राहकों को बिना बिल दिए कैश पर काम करने की शिकायत मिली थी। वहीं बीते 12 महीनों से फर्म की ओर से जीएसटीआर 3 बी का रिटर्न नहीं जमा किया गया था। बकाया जमा न करने पर सख्त हुए डिपार्टमेंट ने तीन टीमें गठित की। इनमें ईटीओ संजीव मदान, ईटीओ अरुण कुमार, ईटीओ अमनप्रीत सिंह की अगुवाई में दोपहर को हेडमास्टर्स सैलून पहुंचे। यहां सैलून में उपस्थित ग्राहकों को बाहर जाने के लिए बोल दिया गया और आधा शटर बंद कर पूछताछ की गई। कुछ देर चली कार्रवाई के बाद सैलून को सील कर दिया गया।
Loading...