Arti pandey
Kanpur
26 जनवरी में अब कुछ ही समय बचा है जिसको लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसके चलते गुरुवार को कानपुर डीआईजी अनन्त देव कें निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान विजय त्रिपाठी कें नेत्रत्व में जीआरपी, बम डिस्पोजल स्क्वाड, आरपीएफ,एलo आईo यूo एवं एंटी सेबोटाज टीम, इंस्पेक्टर राजेश पाठक, संजीव दीक्षित दधीबल तिवारी, बिनोद यादव, राम मोहन राय, रामप्रकाश भारी पुलिस फ़ोर्स बम निरोधक दस्ते ने शहर के होटलो, टॉकीजो और स्टैंडों व रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पोर्टिको में चेकिंग अभियान चलाया ।
इस दौरान संदिग्ध दिख रहे लोगों से पूछताछ करते हुए उनकी भी बाडी चेकिंग की गई ।
आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले शहर के फेथफुलगंज इलाके से यूपी एसटीएफ ने मुम्बई कांड के मास्टर माइंड आतंकी डॉक्टर जलीस को गिरफ्तार किया था ।
जिसके बाद से यू पी पुलिस लगातार हाई अलर्ट है ।वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह अभियान चलाया है ।मुख्य रूप से चौकी इंचार्ज संतोष सिंह अंजना शुक्ला प्रधयूम् सिंह हेमेद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।