सुभाष घई ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं
बॉलीवुड के फेमस फिल्मकार सुभाष घई ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। एक समय था जब सुभाष घाई के साथ काम करना फिल्म स्टार अपने लिए बड़ी बात मानते थे। ऐसी सख्सियत रखने वाले फिल्मकार सुभाष घई का आज जन्मदिन है। आज वह सुभाष घई 74 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 24 जनवरी, 1945 को नागपुर में हुआ था। वह अपने काम को लेकर काफी समर्पित थे।
आइए इस खास मौके पर जानते हैं सुभाष घई के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
सुभाष घई ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को ‘कालीचरण’, ‘विश्वानाथ’, ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’, ‘खलनायक’, ‘परदेस’ और ‘ताल’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। सुभाष घई की फिल्मों में लवस्टोरी के अलावा उसके गानें भी काफी खूबसूरत होते हैं। यही नहीं वह अपनी फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेसेस के सलेक्शन में भी काफी मेहनत करते हैं।
रितु चौधरी को महिमा चौधरी बना दिया
वहीं खबरों की मानें की तो सुभाष घई ने अपनी सुपरहिट फिल्म के लिए ‘परदेस’ के लिए करीब 3000 लड़कियों को रिजेक्ट करने के बाद एक्ट्रेस महिमा चौधरी को चुना था। वहीं इस फिल्म में एक और दिलचस्प बात जुड़ी है। बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि सुभाष घई ‘M’ नाम के लकी चार्म को मानते हुए ही रितु चौधरी को महिमा चौधरी बना दिया था।