खुद को भी गोली से उड़ा लिया
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जनपद के झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया इलाके में एक युवक ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली से उड़ा लिया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस की जांच
हत्या और आत्महत्या का क्या कारण है, यह सब पुलिस की जांच से स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने शवों के साथ मौके से एक तमंचे को कब्जे में ले लिया है।
गोली चलने से अफरा-तफरी
शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे झूंसी के हवेलिया में चहल-पहल थी। अचानक सड़क पर तमंचे से गोली चलने से वहां अफरा-तफरी मच गई। एक के बाद एक करके दो गोली चली। लोगों ने देखा तो सड़क पर एक युवक व युवती तड़प रहे थे। कुछ ही देर में वहां सैकड़ों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जब तक दोनों को इलाज के लिए ले जाने का प्रयास करती, दोनों दम ताेड़ चुके थे।
दोनों की मौके पर मौत
- प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सौम्या नाम की युवती के माथे पर गोली मारने के बाद झूंसी के हवेलिया निवासी बाबू नामक युवक ने खुद की कनपटी पर गोली मार ली है।
- इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
- सौम्या मनोज तिवारी एडवोकेट हाईकोर्ट निवासी आरके पुरम की बेटी बताई जा रही है।
- वहीं हवेलिया निवासी बाबू प्रापर्टी डीलर के यहां काम करता था। सौम्या कोचिंग के लिए निकली थी।