जरूरत से ज्यादा हिंसा दिखाई गई है….
पंजाब की अमरिंदर सरकार ड्रग्स और हथियारों को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हो चली है. पंजाब सरकार पॉलीवुड की फिल्मों पर पैनी नजर रख रही है. वो हर उस फिल्म और गानों को रिलीज होने से रोक रही है जिसमें जरूरत से ज्यादा हिंसा दिखाई गई है.
अब पंजाब के एक और मंत्री ने ऐसा ही बयान दे दिया है. उन्होंने उन गानों पर रोक लगाने की मांग कर दी है जिनमें ड्रग्स या हथियारों को प्रमोट किया जाता है.ऐसे में अब अगर पंजाब सरकार कोई कड़ा कानून लेकर आती है तो पजाब की फिल्म इंडस्ट्री पर भी बुरा असर देखने को मिल सकता है क्योंकि वहां ऐसे गानों की भरमार होती है.
नहीं चलेंगे ड्रग्स प्रमोट करने वाले गाने…
पत्रकारों से बाचतीत के दौरान कैबिनट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- हम उन गानों पर प्रतिबंध लगाएंगे जिनमें ड्रग्स ,नशा और हथियारों को बढ़ावा दिया गया है. हम पंजाब की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गानों को प्रमोट करेंगे. चरणजीत सिंह चन्नी यही नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया है कि वो इस नियम को लागू करने के लिए कानून तक लाने को तैयार हैं.
किस तरीके से चलाया जाता है ड्रग्स का रैकेट
इस मुद्दे पर बॉलीवुड ने भी कई फिल्में बनाई हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहण तो शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म उड़ता पंजाब थी. उस फिल्म में दिखाया गया था कि पंजाब में ड्रग्स का रैकेट किस तरीके से चलाया जाता है. अब उस फिल्म ने कितनी सच्चाई दिखाई, वो विवाद का विषय है लेकिन इस फिल्म का पंजाब में काफी विरोध हुआ था. ऐसे आरोप लगे थे उड़ता पंजाब के जरिए पंजाब की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई.