रिटायरमेंट के दिन ही PF के पैसे को निकाल लेना चाहते हैं
किसी भी नौकरीपेशा शख्स के लिए उसका प्रॉविडेंट फंड (PF) सबसे अहम होता है. यही वजह है कि अधिकतर नौकरीपेशा लोग रिटायरमेंट के दिन ही PF के पैसे को निकाल लेना चाहते हैं.
अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो सबसे पहले यूनिवर्सल खाता संख्या (UAN) नंबर को आधार के साथ लिंक कराना होगा. अगर आपने UAN नंबर से आधार को लिंक नहीं कराया तो आपको PF से जुड़ी जरूरी सुविधाएं नहीं मिलेंगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त सुनील बर्थवाल ने कहा कि PF के अधिकतम लाभ के लिए UAN को आधार के साथ जोड़ने की जरूरत है.सुनील बर्थवाल ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक ऐसी व्यवस्था पर काम कर रहा है, जिसमें व्यक्ति को रिटायरमेंट के दिन ही भविष्य निधि मिल जाएगी और समय पर पेंशन मिलेगी.