#Train पांच सौ रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा
रेलवे के कायाकल्प की दिशा में देश भर में एक हजार कोच में आधुनिक सिस्टम लगाया जाएगा। आम बजट से फंड जारी होने के बाद रेलवे ने पिंक बुक (आवंटित बजट की लेखा पुस्तिका) में इसका उल्लेख किया है। देश भर के पांच सौ एसी कोच और पांच सौ नान एसी कोच (स्लीपर व जनरल बोगी) में यह सिस्टम लगाया जाना है। प्रत्येक कोच में आधुनिक उपकरण लगाने के लिए तीन लाख रुपये खर्च होंगे। मुरादाबाद रेल मंडल द्वारा संचालित कोचों में भी यह सिस्टम लगाया जाना है। इसको लगाने का काम वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूरा कर लिया जाएगा
रेलगाड़ी के डिब्बे में सिगरेट या बीड़ी पीते ही तेज रोशनी के साथ बिजली कड़कने की आवाज होगी। आवाज सुनकर ट्रेन में तैनात टीटीई या अन्य स्टाफ धूमपान करने वाले तक पहुंच जाएगा और पांच सौ रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा।