COVID-19 के लिए परीक्षण किया गया
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी कोरोनोवायरस की चपेट में आ गई है। उनका कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। ट्रूडो के कार्यालय ने गुरुवार देर रात इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सोफी ग्रेगोइरे-ट्रूडो का आज (गुरुवार) COVID-19 के लिए परीक्षण किया गया जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है।
डॉक्टरो की सलाह के अनुसार, उन्हें कुछ समय के लिए अलग रखा जाएगा। हालांकि, अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। साथ ही सभी सावधानी बरत रही है। उनके कोरोना वायरस के लक्षण अभी हल्के बने हुए हैं। बयान में आगे कहा गया है कि प्रधानमंत्री स्वस्थ्य हैं। फिलहाल, उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण मौजूद नहीं है। एहतियाती उपाय के रूप में और डॉक्टरों की सलाह के बाद, वह 14 दिनों के लिए अलग रहेंगे, लेकिन उनका परीक्षण नहीं किया जाएगा।
जब से उन्होंने COVID-19 कोरोना वायरस के लिए टेस्ट कराया था तभी से वे खुद ही कुछ समय के लिए अलग रह रहें हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एहतियात के तौर पर घर से ही निर्देश देने और फोन व वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करने का फैसला लिया।