31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है
कोरोना वायरस के चलते यूपी सरकार ने ये फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यूपी के सभी पर्यटक स्थल 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है. इस दौरान कहा गया कि पर्यटक स्थल सिर्फ साफ सफाई के लिए खुलेंगे.
इसके अलावा सीएम का आदेश जारी होने के बाद प्रदेश में सभी प्रकार के धरने प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही बैठक में यह भी तय किया गया है कि कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों का इलाज यूपी सरकार मुफ्त कराएगी.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक विशेष कमेटी बनाई गई है जो घर से काम-काज संभालेगी. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है.