Advertisements
सिनेमा हॉल से लेकर स्कूल-कॉलेज तक बंद
कोरोना वायरस के चलते गुजरात के सूरत शहर में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस ने शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की समूह में आवाजाही रोकने के लिए 19 मार्च से 29 मार्च 2020 तक धारा 144 लगाई है. इसके अलावा सूरत के सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स क्लब, स्कूल, कॉलेज और ट्यूशन क्लास पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
देहरादून पुलिस ने अफवाहों को रोकने के लिए जारी किया नंबर
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर देहरादून पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस को लेकर सब्जी मंडी बंद होने की अफवाह फैलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. देहरादून पुलिस ने अफवाहों को रोकने के लिए एक व्हाट्सऐप नम्बर भी जारी किया है. 9412080720 नंबर पर सोशल मीडिया की जानकारी भेजकर सच्चाई का पता लगाया जा सकता है.
कलबुर्गी में लगाई गई धारा 144
कोरोना वायरस के चलते कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में धारा 144 लगा दी गई है. अब किसी भी हाल में लोग एक जगह एकजुट नहीं हो पाएंगे. जिला प्रशासन के मुताबिक अगर कोई बिना वजह कहीं घूमता मिलता है, तो भी धारा 144 का उल्लंघन माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
Loading...