Advertisements
Arti Pandey
Chandigarh
कोरोना. वायरस से बचाव के मद्देनजर शुक्रवार को एडवाइजर मनोज परीदा ने एक स्थान पर 50 और इसे अधिक लोगों के मौजूदगी पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है।
#DelhiMetro: बंद रहेगी मेट्रो सेवा, यात्रियों को हो सकती है परेशानी #CoronavirusOutbreakindia https://t.co/Vgi7TuOBff
— Arti (@Arti7999) March 20, 2020
सीटीयू बसें 22 मार्च को नहीं चलेगी
22 मार्च को घोषित जनता कर्फ्यू के चलते सीटीयू ने बड़ा फैसला लिया है। रविवार को सीटीयू (स्थानीय और लांग रूट) की बस सेवा निलंबित रहेंगी।
मकानों के बाहर स्टिकर चिपकाएं जाएंगे
कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों को पहले अपने घरों में बंद किया जा रहा है। एहतियाती उपाय के रूप में, इन मकानों के बाहर स्टिकर चिपकाए जाएंगे ताकि जनता को उक्त परिसर का दौरा न करने के लिए जागरूक किया जा सके ।
प्रशासन ने जारी किया हेल्पडेस्क नंबर
यदि कोई कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी चाहता है, तो कोरोना हेल्पडेस्क से व्हाट्सएप (नंबर 90131 51515), केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर – + 91-11-239780462, टोल नंबर 1075 और चंडीगढ़ हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क किया जा सकता .
Loading...