कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 116 हो गई
कोरोना वायरस (COVID-19) के पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है। इनमें से दो लोग भीलवाड़ा में मेडिकल स्टाफ के हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 112 हो गई है। यहां अभी तक दो मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 25 मार्च 2020 सुबह 9.15 बजे तक भारत में मरीजों की संख्या 562 हो गई है।
Current count of #COVID19 patients in Maharashtra is 116. In Sangli 5 people from one family are identified as positive due to contacts & 4 people from Mumbai are identified as positive due to travel history or contacts: Rajesh Tope, Maharashtra Heath Minister (File pic) pic.twitter.com/GTyqSAnAlS
— ANI (@ANI) March 25, 2020
महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 116 हुई
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 116 हो गई है। शांगली में एक ही परिवार को पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं। 4 अन्य लोग मुंबई में संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी विदेश जाने या कोरोना के किसी मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
https://www.jaihindtimes.in/breaking-7-districts-of-haryana-lockdown/
उत्तराखंड सरकार की बड़ी घोषणा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों, सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को बीमा दिए जाने की घोषणा की।
जरूरी समान मुहैया कराने वालों को ई-पास जारी होगा
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जैसे किराने वाले, पानी वाले, सब्जी वाले और बिजली वाले इन सबको पास देने की तैयारी की गई है। आज दोपहर तक या शाम तक एक हेल्पलाइन जारी कर देंगे। आप उस पर फोन कीजिए हम आपको ई-पास जारी कर देंगे।
उद्धव ठाकरे बोले- मैं Mrs CM की बात सुन रहा हूं, आप अपने
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं घर पर मिस सीएम की बात सुन रहा हूं, आप अपने गृह मंत्री की बात सुनें, घबराने की जरूरत नहीं है, आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हैं।
I am at home listening to Mrs CM, you listen to your home minister, there is no need to panic, essential services are available: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray pic.twitter.com/wrkAguhyTM
— ANI (@ANI) March 25, 2020
सेना मुख्यालय बंद
समाचार एजेंसी एएनआइ ने भारतीय सेना के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर आज सेना मुख्यालय बंद है। कल से, परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केवल 5-10 प्रतिशत आवश्यक कर्मचारी काम करेंगे।
Indian Army Sources: Army Headquarters are closed today in view of the lockdown announcement by the Government. From tomorrow onwards, only 5-10 percent of essential staff to work for meeting the operational requirements.#21daylockdown pic.twitter.com/SNiI2XYsGf
— ANI (@ANI) March 25, 2020