व्रत रखने वाले कुट्टू के आटे का प्रयोग करते हैं
जगाधरी (यमुनानगर), स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों का चेकअप कर रही है। फिलहाल फूड प्वाइजनिंग होने की बात सामने आई है। बुधवार को नवरात्र का पहला दिन था। व्रत रखने वाले कुट्टू के आटे का प्रयोग करते हैं। शाम को सिविल अस्पताल में दर्जनों लोग फूड प्वाइजनिंग के पहुंचे। पुलिस लाइन निवासी प्रवेश कुमार, उनकी पत्नी बिंदू व बेटे दिवांश, गंगानगर कॉलोनी से कृष्णा, अनिता, राजा वाली गली निवासी ललित, उनकी पत्नी निशा, बेटी प्रियांशी व बेटे रिषि को अस्पताल में दाखिल कराया गया।
नवरात्र के पहले दिन कुट्टू के आटे की रोटी खाने से 127 लोगों की हालत बिगड़ गई। इन लोगों को जगाधरी के सिविल अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। सभी लोग अलग-अलग कॉलोनियों के रहने वाले हैं। बीमार लोगों में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का गनमैन भी शामिल है।
बुधवार को 42 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बृहस्पतिवार को यह संख्या 12 पर पहुंच गई।
- स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम इन मरीजों का चेकअप कर रही है।
- वहीं एक अन्य टीम उन दुकानों का पता लगा रही है।
- जहां से इन्होंने आटा खरीदा है। दर्शन ने बूडिया रोड पर किरयाने की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था, जबकि राजा वाली गली निवासी ललित ने सिविल लाइन की एक दुकार से आटा खरीदा था।