यह लाॅकडाउन का समय बहुत ही साहस के साथ हमें गुजराना है। घर पर रहकर, बीवी के साथ बगैर किसी तनाव के साथ कैसे रहा जा इसको लेकर फालतू बैठे हमारे रिपोर्टर अखिलेश तिवारी ने कई पीडित महापुरूषों से बात की। उन्होंने अपने ज्ञान के भंडार में से कुछ अचूक नुस्खे बताए हैं। यह हम आपको बता रहे हैं। आप इसका पालन करेंगे तो यह आपके लिए ही फायदेमेंद होगा। क्योंकि हमें 21 दिन नहीं कई साल और सात जन्म तक साथ रहना है। अगर कुछ होता है तो कोरोना को दोष न दें आप में ही कोई गलती होगी। इसलिए इसपर गंभीर रहें।
Good morning ji
Work From Home*
सुबह 7:30 बजे : चाय देना
9:00 बजे : पहले वाली ठीक नहीं थी,चाय देना
10:30 बजे : नाश्ता में बढ़िया पकोड़े बना दो, साथ में मस्त चाय
11:30 बजे : चाय देना ऑफिस में इस टाइम पीते थे
1:00 बजे : यार चाय बना दो लंच तो एक घंटे बाद होगा
3:00 बजे : चाय बना दो खाना हजम नहीं हुआ
5:00 बजे : यार इस टाइम ऑफिस में मिलती थी
7:00 बजे : अब तो दो घंटे हो गए चाय पिला दो यार
8:00 बजे : टेंशन हो रही है एक कप चाय बना दो डिनर में तो देर लगेगी
बीवी 11:00 बजे : सुनो , चाय बना दूं क्या ?
अरे.. मुझे तो नहीं पीनी पर अगर बना रही हो तो दे देना।
*ये है वर्क फ्रॉम होम ।*☺☺
😀🤪🤣
अब पत्नी को कौन समझाए….
Work From Home का मतलब
‘घर से काम’ करना होता है….
‘घर का काम’ करना नहीं…. #CoronaVirus
कल बीकाजी मिक्स नमकीन का बड़ा वाला पैकेट लाया था..आज अभी खोला है
*उसमें 118 मटर, 98 मूंगफली, 11312 बारीक़ सेव के छोटे बड़े टुकड़े, 14 गांठिये, 70 चेवड़ा, 1161 अलग अलग दालें और 122 चने गिने है*
*चाहे कुछ भी करना पड़े रहूंगा घर पर ही*
*कोरोना बाहर बुलायेगा मगर जाने का नही*☺
😂😂😂😂😂😂😂
अगर आप घर मे बैठ बैठ के बोर हो रहे है तो,
पलंग और फ्रिज को थोड़ा आगे खिसका कर उसके पीछे छिपा कचरा अपनी बीवी को दिखा कर पूछे ये क्या है ?
माँ कसम पूरा दिन कब खत्म हो गया आपको पता ही नही लगेगा.
*दो दोस्तों की बातचीत*
*पहला दोस्त* -मैं इस समय Stage-3 में हूँ,
पहली स्टेज में बर्तन माँजे,
दूसरी स्टेज में खाना बनाया,
तीसरी स्टेज में कपड़े धो रहा हूँ !
और तुम ??
☺☺☺☺
*दूसरा दोस्त*- मैंने बेलन से मार खा ली मगर काम नही किया..!
भाई कोरोना तो थोड़े दिन में चला जायेगा,मगर पत्नी को पता चल गया कि इसको ये सब आता है तो जिंदगी भर करना पड़ेगा।🤣🤣🤣😝😝
विनम्र निवेदन
यदि आपके पास *राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री* के स्तर का कार्य है, तभी बाहर निकलें
सावधान रहें, यह पेट का
*कीड़ा* नहीं है, जो निकल जाएगा। *कोरोना* है
*राशन कार्ड* से नाम निकाल देगा।
🥴🥴🥴👍🏻👍
यदि घर में बैठे बैठे अंग अकड़ गये हैं तो थोड़ी देर के लिए बाहर निकल जाओ…
पुलिस द्वारा बॉडी लठ मसाज सर्विस चल रही है वो भी एकदम निःशुल्क…
सेवा का लाभ लें….
“जनहित में जारी“🤣🤣
*सभी पुरुष मित्रों से एक निवेदन-*
*14 अप्रैल तक परीक्षा की घड़ी है, आपकी घरवाली आपको उकसाएगी, तरह तरह के आव्हान करेगी, वाद विवाद प्रतियोगता के लिए।*
*परंतु हे आर्यपुत्र तुम विचलित ना होना, एक बौद्ध भिक्षओं की तरह दैवीय मुस्कान बनाए रखना , वरना 2 वक्त के भोजन के लिए तरस जाओगे, बाहर भी होटल वगरैह भी बंद है। धैर्य से रहें, निश्चित ही जीत आपकी होगी।*
😝😝😝😝
नोट : आगे भी आपको हितकारी जानकारी प्रदान की जाती रहेगी
यह रिपोर्टर की अपनी राय , हमे इससे कोई मतलब नहीं है, वह जाए भाड. में (केवल हास्य)