Advertisements
Jaihind times
Chandigarh
मनीमाजरा में दवाई लेने जा रही महिला को पुलिस ने रोक दिया। परिजनों के मुताबिक पुलिस ने महिला के सिर में डंडा मारा जिससे वह नीचेे गिर गई। बाद में, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां 45 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला को मारा नहीं, बल्कि डांटा गया था, जिससे वह बेहोश हकर नीचे गिर गई थी। बहरहाल, शव के पोस्टमार्टम के बाद ही सही बात का पता चल पाएगा। डीएसपी दिलशेर सिंह ने बताया कि महिला दिल की मरीज थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
महिला के पति सज्जन ने आरोप लगााया कि उसकी पत्नी बुधवार को वह घर से दवा लेने निकली थी। इसी दौरान रास्ते में पुलिसकर्मियों ने उसे बेवजह घूमने का हवाला देकर डंडे मार दिए। उसकी पत्नी ने भागने की कोशिश की और इसी दौरान पुलिस कर्मियों का एक डंडा उसकी पत्नी के सिर पर जोर से लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका के पति ने पुलिसकर्मियों पर पत्नी को डंडा मारने के अलावा विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। उसने बताया कि पत्नी की मौत के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस की गाड़ी मौके पर रोक ली। इससे गुस्साए पुलिसकर्मियों ने थाने से और पुलिस बल बुला लिया। इसके बाद उन्होंने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस पर मृतका के शव को जबरदस्ती कब्जे में रखने का भी आरोप है।
Loading...