Advertisements
#GudiPadwa2018 : खुशियों से करें इस नए साल की शुभ शुरुआत
AGENCY
भारतीय कैलेंडर के हिसाब से चैत्र महीने के नवरात्रे के पहले दिन को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में गुड़ी पड़वा के तौर पर भी सेलिब्रेट किया जाता है.
ड़ी का अर्थ होता है…
- गुड़ी का अर्थ होता है विजय. इस नाम से जुड़ी मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान श्री राम ने लंकेश पर विजय पाई थी. इसी खुशी के चलते हर घर में गुड़ी यानी विजय ध्वज लहराया जाता है.
- वहीं, इसके अलावा इस नववर्ष से जुड़ी कई और मान्यताएं भी प्रचलित हैं जैसे आज ही के दिन ब्रह्माजी ने इस संसार की रचना की थी. आज ही के दिन सतयुग का आरंभ हुआ था.
- इसीलिए गुड़ी पड़वा के इस दिन को हिंदु वर्ष के पहले दिन की तरह मनाया जाता है.
- अब इतने महत्वपूर्ण दिन पर एक-दूसरे को बधाई देना तो बनता है. जिस तरह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को साल का पहला दिन यानी न्यू ईयर की तरह सेलिब्रेट किया जाता है.
- ठीक इसी तरह हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज से नए वर्ष की शुरुआत होती है. इस खास दिन के लिए यहां 10 मैसेज दिए जा रहे हैं, इन्हें भेज आज ही सबको नए साल की बधाई दें.
नया दिन, नई सुबह
चलो मनाए एक साथ
है यही गुड़ी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ-साथ
हैपी गुड़ी पड़वा
पिछली यादे गठरी में बांधकर
करे नए वर्ष का इंतज़ार
लाए खुशियों की बरात
ऐसी हो गुड़ी पड़वा
Loading...