#ManmohanSingh : #BJP ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया
AGENCY
कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन का आज तीसरा और अंतिम दिन है. दिल्ली में आयोजित महाधिवेशन को आज पूर्व प्रधानमंत्री#ManmohanSingh संबोधित करेंगे, और आज अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर प्रस्ताव पास होगा. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी का समापान भाषण होगा. शनिवार को शुरू हुए कांग्रेस के महाधिवेशन में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले किए. राहुल गांधी ने उन पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया वहीं सोनिया गांधी ने अहंकार मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया.
- बीजेपी ने प्रचार में झूठे वादे किए और केन्द्र सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए.
- मनमोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कहा कि उन्होंने दो करोड़ लोगों को नौकरी दी जबकि हमें देखा कि दो लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिली. बल्कि नोटबंदी और जीएसटी से कई नौकरियां गई.
- मनमोहन सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार राइट टू एजूकेशन, राइट टू फूड और राइट टू इंफोरमेशन जैसे कानून लेकर आई.
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि यूपीए के 10 साल के कार्यकाल के दौरान सोनिया जी के मेरा मार्गदर्शन किया.
- आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसे स्वयं के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया. आज यह चिंता का विषय है क्योंकि हमने दुनिया के प्रमुख राजधानियों के साथ संबंधों को कुप्रबंधित किया है. इतना ही नहीं प्रमुख सामरिक भागीदारों और पड़ोसी देशों के साथ भी संबंध को खराब किया है.
- आनंद शर्मा ने केन्द्र सरकार विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने भारत की विदेश नीति को बाधित किया है. पिछले चार वर्षों में उन्होंने एक विभाजनकारी नीति बनाई है. उन्होंने इसे एक बेतुके और गैर-गंभीर तरीके को अपनाया है.
- पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा की ओर से पेश प्रस्ताव में कहा गया, ‘विदेश नीति सदा मजबूत राष्ट्रीय सहमति के साथ तालमेल बैठा कर चलती रही है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार ने इसे बाधित कर दिया और गलत सलाह पर आधारित उसके कदमों ने राष्ट्रीय सहमति को भंग किया है.”
- कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में विदेश नीति पर पेश प्रस्ताव में पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और नरसिंह राव के कार्यकाल की विदेश नीति की जहां जमकर तारीफ की गयीं, वहीं वर्तमान मोदी सरकार की विदेश नीति को लेकर उनपर जमकर निशाना साधा गया।
- इससे आगे उन्होंने कहा था कि हमें ऐसा भारत बनाना है, जो सत्ता के भय और मनमानी से मुक्त हो. ऐसा भारत जिसमें हर व्यक्ति के जीवन की गरिमा बनी रहे.
- पक्षपात मुक्त भारत, प्रतिशोध मुक्त भारत , अहंकार मुक्त भारत. इसके लिए हर कांग्रेसजन को बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए.वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में सरकार बनाएगी.
- लेकिन जिस तरह बीजेपी और आरएसएस के लोग घर-घर जाकर प्रचार करते हैं, उसी तरह हमें भी काम करना होगा.