बड़े पैमाने पर समुदाय की रक्षा
#COVID19: आज देशव्यापी लॉकडाउन के दसवें दिन केंद्र सरकार ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें लोगों से घर में बने फेस मास्क(Homemade Face Cover) पहनने की सलाह दी गई है। खासकर ऐसे वक्त में जब वे अपने घरों से बाहर निकलते हैं ताकि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके।
The Advisory and Manual Use of Homemade Protective Cover for Face and Mask can be seen at:https://t.co/Dj8ojLRfXQ@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIBFactCheck @COVIDNewsByMIB @MIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @IndiaDST @PTI_News
— Ministry of Health 🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@MoHFW_INDIA) April 4, 2020
मुंह और हाथ के लिए होममेड प्रोटेक्टिव कवर के इस्तेमाल पर जारी एक सलाह में सरकार ने कहा कि ऐसे मास्क के इस्तेमाल से बड़े पैमाने पर समुदाय की रक्षा करने में मदद मिलेगी और कुछ देशों ने आम जनता के लिए घर के बने फेस मास्क से फायदा का दावा भी किया है।
12 घंटों में देश में 355 नए मामले
गौरतलब है कि देश में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,902 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंच गई है।पिछले 12 घंटों में देश में 355 नए मामले सामने आ चुके हैं, वहीं इस दौरान 6 लोगों की मौत भी हुई है।