Agency
ट्विटर के फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 1 बिलियन डॉलर (लगभग 76.13 अरब रुपये) फंड देने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि ये पैसा उनके नेट वर्थ का लगभग 28% है.
Jack Dorsey, CEO of Twitter, says he will donate $1 billion though his foundation for coronavirus relief efforts https://t.co/nntCqkcs2T pic.twitter.com/doAO8kKkjj
— Reuters (@Reuters) April 8, 2020
गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना से लड़ने के लिए एक शख्स द्वारा दिया गया सबसे बड़ा डोनेशन है. जेफ बेजोस की बात करें दो वो दुनिया के सबसे अमीर सख्स हैं. उन्होंने 100 मिलियन डॉलर अमेरिकी फूड बैंक में दान किए हैं.
ट्विटर के फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सीने कहा है कि वो Squaire में लगाए गए 1 बिलियन डॉलर की इक्विटी को एक चैरिटेबल फंड में डोनेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि ये फंड Start Small LLC को Global Covid-19 Relief के तौर पर दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि Squire एक कंपनी है जिसके को-फाउंडर जैक डोर्सी ही हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है. उन्होंने ये भी कहा है कि ये डोनेशन उनके नेट वर्थ के 28% के बराबर है.