रविवार को असम में 13 अप्रैल से शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा मेघालय सरकार ने भी शराब बिक्री की अनुमित दे दी है. देशभर में लॉकडाउन है.
जरूरी सामान को छोड़कर कुछ भी नहीं मिल पा रहा है. दूध, सब्जी, फल और राशन जैसी चीजों की तो डिलिवरी हो जा रही है, लेकिन शराब पर पांबदी है. हालांकि अब कई राज्यों में शराब की डिलिवरी की इजाजत मिल गई है.
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान राज्य में शराब की होम डिलिवरी की इजाजत दे दी है. बंगाल में शराब के लिए स्थानीय थाने की पुलिस पास जारी करेगी. इस पास के आधार पर शराब विक्रेता लोगों के घरों तक शराब की डिलिवरी कर सकेंगे.