वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से निर्देशित किया
Coronavirus Lockdown in UP : लॉकडाउन-2 lockdown-2 uttar pradeshकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर सभी मंडल और जिलों के पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से निर्देशित किया।
सख्ती बढ़ाने का भी निर्णय
लॉकडाउन lockdown newsकी अवधि बढ़ने के साथ ही सरकार ने इसमें सख्ती बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा है कि आपदा में कोई समाज विरोधी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तब्लीगी जमातियों को ढूंढकर निकालने के निर्देश योगी ने दिए हैं तो घटतौली और जमाखोरी करने वालों पर भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए अधिकारियों से कहा है।
मैक्रो प्लानिंग की जाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने ढंग से लागू करने, शारीरिक दूरी पर लगातार फोकस करने व चिन्हित हॉटस्पॉट को सील कर वहां आवश्यक प्रबंध के निर्देश भी दिए। इन क्षेत्रों में मेडिकल टीम को सतर्क करते हुए मैक्रो प्लानिंग की जाए।
खाद्यान्न वितरण का द्वितीय चरण
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुधवार से खाद्यान्न वितरण का द्वितीय चरण शुरू हो रहा है।
- घटतौली और जमाखोरी पर सख्त कार्रवाई करें।
- ऐसे लोगों पर एनएसए और गैंगस्टर लगाया जाए। सभी जिलों में अवैध और जहरीली शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं।
- शराब तस्करी, अवैध और जहरीली शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ भी एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।
- उन्होंने कहा कि यह आपदा का समय है। ऐसे में समाज विरोधी गतिविधियां किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।