देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा चुकी है
#lockdown 2 news in hindi : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हर रोज कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना के 11,439 केस हैं. वहीं, 377 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 1306 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. उधर, देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई जा चुकी है.
तीन जोन में बांटा जाएगा
लव अग्रवाल ने बताया कि सभी जिलों को कहा गया है कि वो जिला स्तर पर कोरोना वायरस के लिए एक संकट प्रबंधन प्लान बनाएं।जिलों को कहा है कि एक की असफलता पूरे देश की असफलता का कारण हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि रोकथाम प्लान पूरे देश में हर जिले में समान रूप से लागू हो।
Cabinet Secy held a video conference today with all Chief Secretaries, DGPs, Health Secretaries, Collectors, SPs, Municipal Commissioners & CMOs where hotspots was discussed&orientation on field level implementation of containment strategy was given: Jt Secy, Ministry of Health https://t.co/3X0sJAHxNa
— ANI (@ANI) April 15, 2020
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के रतन गंगाखेडकर ने बताया कि चीन में हुए शोध के अनुसार यह पाया गया कि चमगादड़ों में उत्परिवर्तन के कारण कोरोना वायरस की उत्पत्ति हुई हो सकती है। चमगादड़ से यह पैंगोलिन में हस्तांतरित हो सकता है। पैंगोलिन से यह मनुष्यों में हस्तांतरित हुआ होगा। उन्होंने कहा कि हमने निगरानी भी की, जिसमें हमने पाया कि चमगादड़ दो प्रकार के होते हैं, जिनमें कोरोना वायरस पाया जाता है लेकिन वे मनुष्यों को प्रभावित करने में सक्षम नहीं होते थे। वह इंसान में नहीं आ सकता। यह दुर्लभ है। चमगादड़ों से इंसान में कोरोना वायरस आने की घटना हजार साल में एकाध बार हो जाए तो यही बहुत बड़ी बात है।