कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में गोली मारने की धमकी देने के मामले में बस्ती की कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि आईपीसी की धारा 506 व 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच इंस्पेक्टर देवनन्दन उपाध्याय को सौंपी गई है। इस ट्वीट के कमेंट में आईडी आरती पांडेय नाम की यूजर ने प्रियंका गांधी को गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक ही परिवार के 31 लोग हुए #कोरोनावाइरस पॉजिटिव https://t.co/5c3yb7aoUS
— Arti (@Arti7999) April 19, 2020
#Covid19 : #चीन को #अमेरिका की धमकी, परिणाम भुगतने को रहे तैयार
सोनहा थाना क्षेत्र के कोठिला निवासी पंकज कुमार द्विवेदी ने तहरीर में बताया है कि आरती पांडेय के नाम से ट्वीटर आईडी है। आईडी से प्रियंका गांधी स्तर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र से संबंधित न्यूज को ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट के कमेंट में आईडी आरती पांडेय नाम की यूजर ने प्रियंका गांधी को गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।