लाइव प्रोग्राम भी सस्पेंड करना पड़ा है
#corona positive cases in india : देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार उन लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है, जो इसके खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. मुंबई के बाद अब चेन्नई में भी न्यूज चैनल के 25 कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तमिल न्यूज़ चैनल में कार्यरत 25 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें पत्रकार, कैमरापर्सन और अन्य लोग शामिल हैं.
#BREAKING : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, 16 विदेशी समेत 30 गिरफ्तार
बता दें कि इस न्यूज़ चैनल के करीब 94 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया है. इसकी वजह से चैनल को अपना लाइव प्रोग्राम भी सस्पेंड करना पड़ा है. पॉजिटिव मामले आने के बाद अन्य लोगों को भी क्वारनटीन किया गया है.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे पत्रकार
बता दें कि इससे पहले सोमवार को मुंबई में भी पत्रकारों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की खबर ने सबको झकझोर दिया था. मुंबई में कोरोना वायरस को लेकर रिपोर्टिंग और कवरेज कर रहे 53 पत्रकार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. मुंबई में 170 से अधिक पत्रकारों को कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया था.