ग्रुप कॉलिंग कर सकते हैं
#whatsapp ग्रुप कॉलिंग में किया गया ये बदलाव Zoom और Google Duo जैसे वीडियो कॉलिंग ऐप्स को टक्कर देगा। क्योंकि इनमें आप एक साथ 4 से अधिक लोगों से ग्रुप कॉलिंग कर सकते हैं।
#WhatsApp is rolling out the new limit of participants in groups calls, for iOS and Android beta users. The new limit is: 8 participants in group calls, tweeted WABetaInfo.https://t.co/PqX3RGsdmf
— DT Next (@dt_next) April 21, 2020
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में इसमें आए दिन कोई ना कोई बदलाव करता रहता है। काफी समय से चर्चा है कि WhatsApp पर ग्रुप कॉलिंग फीचर में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं अब सामने आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी ने अपने एंड्राइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए नया अपडेट रोलआउट किया है। इस अपडेट में यूजर्स को वीडियो और ऑडियो कॉलिंग में 4 से ज्यादा मेंबर्स को ऐड करने की सुविधा मिलेगी।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने एंड्राइड के लिए बीटा वर्जन 2.20.132 और आईओएस के लिए बीटा वर्जन 2.20.50.25 रोल आउट किया है। फिलहाल नए अपडेट को बीटा वर्जन पर रोल आउट किया गया है लेकिन जल्द ही कंपनी इसका स्टेबल वर्जन पेश करेगी।
वैसे बता दें कि Zoom ऐप पर वीडियो कॉलिंग में 100 लोगों को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है। वहीं पिछले दिनों ही Google Duo में ग्रुप कॉलिंग को लिमिट को 8 से बढ़ाकर 12 कर दिया है।