नहीं चलेंगे एक भी वाहन
लखनऊ: कोरोना वायरस coronavirus महामारी के बढ़ते खतरे को लेकर गंभीरता बढ़ी है. संकट कितना अधिक है और इसे कितनी गंभीरता से लिए जाने की आवश्यकता है, इसको लेकर अधिकांश भारतीय में तेजी देखी जा रही है.उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 अप्रैल से सड़कों पर बिना पास एक भी वाहन नहीं चलेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण coronavirus update india की रोकथाम के लिए सरकार निरंतर कदम उठा रही है. इस महामारी की चेन तोड़ने के लिए लोगों को एक-दूसरे से दूर रहने और घरों में बंद रहने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन जैसे फैसले लिए गए. इसी कड़ी में
तुरंत गाड़ी सीज की जाएगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिदायत के बाद अब राजधानी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन होगा. पुलिस 24 अप्रैल से अब और सख्ती करने जा रही हैं. अब बिना पास के कोई भी गाड़ी सड़क पर नहीं चलेगी. मीडियाकर्मियों को वाहन से आने जाने की अनुमति होगी. गाड़ी की स्क्रीन पर ऑन ड्यूटी लिखकर सड़कों पर घूम रहे लोगों की अब तुरंत गाड़ी सीज की जाएगी. उसके अलावा दोपहिया वाहनों को इमरजेंसी में ही जाने दिया जाएगा.
#coronavirus covid-19: इस देश में एक साल के लिए स्कूल-कॉलेज बंद
कुछ लोग दूसरों के नाम पर फर्जी पास लेकर चल रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. पास के बिना दिल्ली से नोएडा में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. मीडिया संस्थानों के पहचानपत्र पर पत्रकारों को प्रवेश की अनुमति दी गई है. नोएडा-दिल्ली सीमा पर भारी पुलिस बल लगाकर सघन जांच की जा रही है. उन्हीं वाहनों तथा व्यक्तियों को नोएडा में प्रवेश दिया जा रहा है, जिन्हें सक्षम अधिकारियों द्वारा पास जारी किया गया है.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण से मुक्त जनपदों में भी पूरी सतर्कता एवं सभी सावधानियां बरती जाएं, वहां किसी भी दशा में सुरक्षा चक्र टूटने न पाए.