चंडीगढ़ में फिर मिले पांच नए पॉजिटिव केस, अब कुल संक्रमित मरीज हुए 50
मंगलवार सुबह मिले नए मरीजों में चार महिलाएं व एक पुरुष शामिल है।
#COVID19 : हर देश में बदल रहा स्वरूप, अब तक के वैज्ञानिक शौध के अनुसार, पढे़ #कोरोना पर खबर
53 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला, व 23 वर्षीय महिला को कोरोना हुआ है। यह सभी सेक्टर 30 के निवासी हैं।
कोरोना लगातार शहर को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। तीन दिनों में 20 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन के अधिकारियों में खलबली गच गई है। खास बात यह है कि कोरोना का वायरस अब शहर के प्रमुख अस्पतालों और फ्रंट लाइन वॉरियर्स तक पहुंच गया है। ऐसे में प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
शहर में 21 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच एक पॉजिटिव केस नहीं आया था। इसलिए कयास लगाए जाने लगे थे कि अब कर्फ्यू में कुछ राहत मिलेगी, लेकिन रविवार, सोमवार और मंगलवार को बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद राहत की उम्मीद टूट गई है। अब अधिकारियों का पूरा ध्यान किसी तरह पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोकने पर है।