एक दम से ढील देना घातक साबित हो सकता है
#COVID 19 : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में ढील देने के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि मुझे इस फैसले से डर लग रहा है। आज के दिन हरियाणा में 50 से अधिक संक्रमण के केस बढ़ गए हैं। ऐसे में सरकार सभी सेवाएं खोलने का फैसला कर रही है। मुख्यमंत्री ने जो निर्णय लिया है वह अंतिम है लेकिन बतौर गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर मुझे इस निर्णय से डर लग रहा है।
यहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा है कि एक दम से ढील देना घातक साबित हो सकता है। एक तरफ तो हम दिल्ली का बार्डर सील कर रहे हैं।
दूसरी तरफ प्रदेश में संक्रमण की संख्या अचानक बढ़ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री की ओर से यह घोषणा की गई है कि बाजार खुलेंगे।
#CoronaHotspot#CentralGovernment : इन जिलों में तैनात करेगी अपनी टीमें
मैं अपनी भावना व्यक्त कर रहा हूं। जो छूट दी जा रही है, वह घातक हो सकती है। मुझे डर लग रहा है बतौर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री मैं यह बात कह रहा हूं। दुकानें खोल रहे हैं, अच्छी बात है, लेकिन खोलने से मुझे डर लग रहा है। -अनिल विज गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा।
अभी इस तरह से ढील नहीं दी जा सकती
- सीएम साहब ने केंद्र सरकार से बातचीत के बाद ही यह निर्णय लिया होगा। मैं उनके निर्णय पर सवाल नहीं खड़ा कर रहा लेकिन मुझे अपने स्तर पर डर लग रहा है।
- अभी इस तरह से ढील नहीं दी जा सकती। जब बाजार खुल गए तो कौन किसको रोक सकता है।
- अभी तो हमारे सामने बार्डर पर की गई सख्ती का नतीजा आना बाकी है। अभी तक तो सख्ती से पहले की गई आवाजाही के नतीजे ही सामने आ रहे हैं। लगातार हमारे डॉक्टर और नर्सें संक्रमित हो रही हैं।