डीएम के आदेश को भी नहीं मान रहे हैंअफसर
कानपुर में स्टेट जीएसटी के अफसरों की मनमानी की एक घटना सामने आई है। डीएम के आदेश के बावजूद राज्य वस्तु एवं सेवाकर विभाग के तीन वरिष्ठ अफसर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। जिले के बेलगाम अफसर डीएम के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं।
नोटिस देते हुए जवाब मांगा
- तीनों ने अपनी जगह मातहतों को भेज दिया। इसे डीएम ने घोर लापरवाही मानते हुए तीनों अफसरों को कारण बताओ नोटिस देते हुए तीन दिन में जवाब मांगा है।
- राजस्थान के 320 मजदूरों को गुुरुवार सुबह झकरकटी बसअड्डे से बसों से रवाना करना था।
- डीएम ने इसकी जिम्मेदारी स्टेट जीएसटी के लखनपुर स्थित कार्यालय में तैनात खंड-28 के डिप्टी कमिश्नर राज कुमार कुरील, खंड-29 के डिप्टी कमिश्नर विजय पाल सिंह व खंड-30 के डिप्टी कमिश्नर वामदेव त्रिपाठी को दी थी। तीनों अफसरों को सुबह आठ बजे बस अड्डे पहुंचना था।
तीनों अफसरों ने अपनी जगह अधीनस्थों को भेज दिया। इन अफसरों के अधीनस्थ भी डीएम के आदेश पर कहीं और ड्यूटी कर रहे थे। उनसे उनका काम छुड़वाकर बस अड्डे जाने को कहा गया।
डीएम ने तीनों अफसरों को नोटिस जारी कर विभागीय कार्यवाही के लिए विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है।